25th Complicated Cancer Operation : अशोकनगर CMHO ने किया कैंसर का 25वां जटिल ऑपरेशन!
Ashoknagar : मेडिकल के मुताबिक बमुश्किल एक प्रतिशत पुरुषों को स्तन कैंसर होता है। लेकिन, 50 साल का गरीब पप्पू कोरी (परिवर्तित नाम) इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो गया। वो करीब दो साल से दाएं स्तन की गठान से पीड़ित था। यह गठान इतनी बड़ी हो गई थी कि उसके सीने की मांसपेशियों में फैलने लगी थी।
पप्पू कोरी बेहद गरीब था और उसकी सामर्थ्य नहीं थी कि वो इस बीमारी का इलाज करवा सके। करीब चार महीने पहले उसने जनसुनवाई में तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती आर उमा माहेश्वरी को अपनी बीमारी के इलाज और गरीबी को लेकर समस्या बताई थी। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ नीरज छारी को मरीज के उचित उपचार के लिए निर्देशित किया था।
डॉ छारी ने कैंसर ओपीडी में मरीज का परीक्षण कर बायोप्सी की तथा चेस्ट का सीटी स्कैन करवाया। बायोप्सी में मरीज को कैंसर होने की पुष्टि हुई। यह एक एडवांस स्तर का कैंसर था इसलिए डॉ छारी ने ऑपरेशन कैंसिल कर पहले कीमोथेरेपी की सलाह दी। कीमोथेरेपी में प्रशिक्षण प्राप्त डॉ अंकुर तारई ने जिला चिकित्सालय अशोकनगर में इस मरीज को चार साइकिल कीमोथेरेपी दी।
कीमोथैरेपी देने के बाद डॉ छारी ने मरीज का पुनः परीक्षण किया एवं फिटनेस टेस्ट करवाई, जिसमें वह सफल रहा। इस मामले को लेकर डॉ छारी ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी से चर्चा की तथा मरीज के गरीब होने का हवाला दिया। कलेक्टर ने तुरंत मंजूरी देते हुए कहा कि इस कैंसर के मरीज के ऑपरेशन से लेकर बायोप्सी तक जो भी खर्च आएगा वह प्रशासन वहन करेगा।
कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ नीरज छारी ने स्तन कैंसर से पीड़ित पुरुष का सफल ऑपरेशन मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टोमी विथ एक्जिलेरी क्लीयरेंस को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क हुआ। यदि यह ऑपरेशन प्राइवेट हॉस्पिटल में होता तो करीब डेढ़ लाख रुपए तक आता। ऑपरेशन में डॉ छारी के साथ एनेस्थेटिक डॉ मुकेश गोलिया, डॉ दीपक जैन, डॉ नितिन गुप्ता के साथ नर्सिंग ऑफिसर नंदिता एवं महिमा ने भी ने भी पूरा सहयोग किया।