इस राज्य के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, 26 हजार लोग बीमार, 593 गांवों अभी भी बाढ़ की चपेट में

353

 

Haryana News: हरियाणा में मानसून इस बार अपना पूरा रंग दिखा रहा है. मौसम विभाग ने आज फिर हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं हरियाणा के 593 गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में है.

33 शहर भी बाढ़ की चपेट में दिख रहे है. वहीं बाढ़ के बाद अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

ढ़ प्रभावित इलाकों में फैलने लगी बिमारी
वहीं आपको बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब बीमारी फैलने लगी है. 26 हजार से ज्यादा लोगों में कई तरह की बीमारियों के लक्षण पाए गए है. इसके अलावा 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में भी आ चुके है. जिससे इनकी संख्या अब 5403 पहुंच गई है. 10 लोगों की बीमारी की वजह से भी मौत हो चुकी है. यहीं नहीं इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में सांप काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. 40 लोगों के साथ सांप काटने की घटनाएं सामने आई है.

प्रदेश के 2 जिलों के हालात अभी भी सुधरे नजर नहीं आ रहे है. सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक से ऊपर चल रहा है. जिससे सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद के साथ-साथ 49 गांव बाढ़ के खतरे में है. रंगोई नाला 6 जगह से टूट चुका है. वहीं करनाल में यमुना उफान पर है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंचकूला, करनाल, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और कैथल पांचों जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 12 अन्य जिलों में दोपहर 3 बजे तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. जिसमें भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, गुरुग्राम, हिसार, जींद, कैथल, झज्जर, पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत जिले शामिल है.