सीरीज में बनाई 3-1 अजेय की बढ़त, भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

440

सीरीज में बनाई 3-1 अजेय की बढ़त, भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

फ्लोरिडा: भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 59 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में विंडीज की पूरी टीम 132 रन पर आउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने पांच टी20 की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए है। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 33 और संजू सैमसन ने 30 रन बनाए।
जवाब में कैरेबियाई टीम 19.1 ओवर में 132 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान निकोलस पूरन और रोवमान पावेल ने सबसे ज्यादा 24-24 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। पांचवां और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए । ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 33 और संजू सैमसन ने 30 रन बनाए।

\हाफ सेंचुरी से चूके पंत
पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंद में ही 33 रन ठोक डाले। वहीं, उनके जोड़ीदार सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 24 रन निकले। तीसरा विकेट दीपक हुड्डा के रूप में गिरा। वे 29 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। पंत हाफ सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और 6 चौके जमाए। अक्षर पटेल ने आखिरी दो ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 8 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वे 9 गेंद पर सिर्फ 6 रन बना सके।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 (ऋषभ पंत 44; अल्जारी जोसेफ 2/29)।
वेस्टइंडीज: 19.1 ओवर में 132 रन (निकोलस पूरन 24; अवेश खान 2/17)।