व्यापारी को धमकाने वाले गुंडों पर 3-3 हजार का इनाम

गुंडों की मिल्कियत पर चलेगा बुल्डोजर

1406

व्यापारी को धमकाने वाले गुंडों पर 3-3 हजार का इनाम

Ratlam : बीते दिनों जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में गुण्डो द्वारा 2 अलग-अलग वारदातों के माध्यम से व्यापारी और एक किसान को धमकाया था। घटना के कुछ दिनों बाद 3 गुण्डो को पुलिस ने पकड़ा था और 2 गुण्डे पुलिस को घता बताकर मौके से भाग निकले थे।

इसी तारतम्य में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बीती रात सैलाना सरवन थानों का निरीक्षण किया। जहां सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान एवं सरवन थाना प्रभारी बृजेश मिश्र भी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 05 23 at 20.17.43

बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बता दें कि पिछले दिनों सैलाना के व्यापारी और एक किसान को रुपए की मांग करते हुए धमकाने के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 2 आरोपी आज भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

इसी तारतम्य में एसपी बहुगुणा सैलाना व सरवन के नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया। व्यापारियों द्वारा पुछे गए सवाल पर एसपी ने जवाब देते हुए कहा कि अवैध वसूली के लिए कॉल कर धमकाने वाले दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी गैंग के गुर्गे भैरूसिंह डाबी व कृष्णा भाटी पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कॉल कर धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले मुख्य आरोपी दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी निवासी सकरावदा तथा उसके साथी लखन गुर्जर, विशाल त्रिवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गैंग के सदस्य भैरूसिंह डाबी उर्फ कप्तान एवं कृष्णा भाटी जो फरार हैं जिन पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के साथ ही इनकी तलाश में दो टीमें लगी हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध वसूली करने वालों की अवैध संपत्ति पर जेसीबी चलाकर तोड़ा जाएगा।

एसपी ने कहा कि अवैध वसूली करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कॉल पर अवैध वसूली करने वाले गजनी गुर्जर और लखन गुर्जर पर एनएसए किया है। इसकी और इसकी गैंग की अवैध संपत्ति की जानकारी निकाली जा रही है तथा गुण्डों की अवैध संपत्तियों पर जेसीबी चलाई जाएगी।