
3 Accused Arrested For Firing : बांसवाड़ा में हुई फायरिंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, मुख्य आरोपी फरार!
Ratlam : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बीते 2 दिसंबर की शाम हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा किया। एक तरफा प्यार में पागल अल्फेज खान नाम के युवक ने एक युवती पर शादी का दबाव बनाते हुए उसे धमकाया था और युवती के मना करने पर उस पर फायरिंग करवा दी। आरोपी अल्फेज ने युवती को घटना से 10 मिनट पहले फोन पर धमकी भी दी थी। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार हैं। खांटवाड़ा निवासी कायनातब खान ने राजतलाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 दिसंबर की शाम लगभग 7:08 बजे 2 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर उसके घर के बाहर आए और हॉर्न बजाया। जैसे ही मैं गेट खोलने पहुंचीं तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवकों ने मुझ पर फायरिंग कर दी। यह तो गनीमत रही कि मैं तुरंत अंदर दौड़ गईं और मेरी जान बच गई। पीड़िता ने बताया कि घटना से केवल 10 मिनट पहले आरोपी अल्फेज खान ने फोन पर मुझे धमकी दी थी। उसने फोन पर कहा कि “तू शादी के लिए हां बोल दें नहीं तो 10 मिनट में तुझे गोली मरवा दूंगा” फोन काटने के ठीक 10 मिनट बाद ही वारदात हो गई।
मोबाइल लोकेशन, CCTV फुटेज से 3 आरोपी पकड़ाए!
पुलिस ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन को खंगाला और इनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचते हुए शूटर राहील खान (23) उर्फ पेट्रोल पिता अमजद खान पठान निवासी देलल्दी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान तथा उसके 2 साथी मोहम्मद ताहिर (20) उर्फ गोलू पिता गोज मोहम्मद पठान और समीर (26) पिता सलीम खान दोनों निवासी मुगलपुरा जावरा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया हैं।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी!
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अल्फेज खान पीड़िता से जबरन शादी करना चाहता था और इनकार करने पर उसने इन युवकों के जरिए फायरिंग करवाई। मुख्य आरोपी अल्फेज खान की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं!
थाना प्रभारी देवीलाल





