वेश्यावृत्ति करने को मजबूर करने वाले पिता सहित 3 आरोपी पकड़ाए, 1 आरोपी फरार!
Ratlam : मैं ग्राम परवलिया के बाछड़ा डेरों में रहती हुं, बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हुं, एक लड़के से प्यार करती हुं और उससे शादी करना चाहती हुं, लड़के वाले भी तैय्यार हैं लेकिन मेरे पिता नहीं मान रहें हैं और वह मुझे वेश्यावृत्ति करने को मजबूर कर रहें हैं। अपने परिवार वालों से परेशान एक युवती का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना एसपी राहुल कुमार लोढ़ा तक पहुंची थी तो उन्होंने मामले में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
मामले में पुलिस की विवेचना में युवती के पिता के साथ समाज के 3 लोगों के नाम सामने आए जो कुप्रथा के नाम पर युवक पर दबाव बनाकर बकरा काटने और 2 से 3 लाख रुपए की मांग युवक के परिजनों से कर रहें थे।
विवेचना में पुलिस ने आरोपी रितेश पिता शोभराज चौहान सिंधी (35) निवासी ग्राम परवलिया, इंदरसिंह पिता रतनसिंह चौहान बाछड़ा (58) निवासी ग्राम परवलिया, बाबु पिता गंवरलाल जाति बाछड़ा माली (59) निवासी बर्डिया थाना मनासा को गिरफ्तार किया। साथ ही इनमें से एक आरोपी भगतराम पिता हिन्दु चौहान जाति बांछडा निवासी परवलिया फरार हैं।
बता दें कि इन आरोपियों द्वारा लड़के वालों पर दबाव बनाकर एक बैठक कर सामाजिक कुरीति के अनुसार बकरे की बलि देने के लिए आदित्य के परिवार एवं ग्राम हनुमंतिया के बाछड़ा समाज के लोगों को समाज से बहिष्कृत कर सामाजिक दवाब डालकर युवक आदित्य के परिवार से 3 से 4 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि बांछड़ा समाज के कई लोग आज भी परंपरा के नाम पर देह व्यापार जैसे गलत धंधों में लिफ्त हैं। कुछ दिन पूर्व परवलिया निवासी बांछड़ा समाज की एक युवती की गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज हुई थी। इसी दौरान उक्त युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके पिता उस पर देह व्यापार के लिए दबाव बना रहे हैं। इसलिए युवती ने समाज के ही एक युवक से भागकर विवाह कर लिया था। पुलिस ने युवती और युवक को बरामद किया और युवती के बयानों के आधार पर उसे अपने पति के साथ रवाना कर दिया था।
सामाजिक कुरीति केअनुसार बैठक में बकरा की बली देकर युवती के पति, उसके परिवार एवं गांव के लोगों को सामाजिक बहिष्कृत कर सामाजिक दबाव डालने का कार्य किया गया था। पिता और पंचों ने सामाजिक कुरीति के नाम पर युवक के परिवार से अवैध रूप से लाखों रुपए की मांग भी की गई थी। यहीं नहीं उनसे दबाव डालकर तलाक के दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। सूचना पर रिंगनोद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर युवती के पिता एवं तीनों पंचों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं धारा 327, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। रतलाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि 27 मार्च को फरियादी युवती ने फिर से पुलिस से संपर्क किया। फरियादी ने बताया कि उसके पिता अनैतिक देह व्यापार के लिए दबाव बना रहे हैं, भाग कर शादी करने के विरोध में उसके पिता ने बांछड़ा समाज के पंच इंद्र सिंह, भगत राम और बाबू से समाज की बैठक आयोजित करवाई थी।