टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 BLO निलंबित, 12 को कारण बताओ नोटिस

655

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर : कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही बरतने एवं गलत जानकारी देने पर 3 बीएलओ को निलंबित ,12 बीएलओ व एक आगंनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

कलेक्टर ने रविवार को नगरपालिका महाराजपुर में गढ़ीमलहरा एवं महाराजपुर के समस्त BLO की बैठक के दौरान BLO भागीरथ चौरसिया, दिनेश कुमार अहिरवार और शेख हुसैन को निलंबित किया है। वहीं 12 बीएलओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

बात दें कि रविवार को ही हरपालपुर में आयोजित दूसरी बैठक के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन में लापरवाही करने पर BLO अशोक खरे और संतोष राय को कारण बताओ नोटिस तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना छिपा, गिरजा दीक्षित को पद से हटाए जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।