Ravindra Jadeja को 3 कैच ने बनाया ‘फील्डर नंबर 1’, अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बाद मिला बड़ा तोहफा
टीम इंडिया का फील्डर नंबर 1 कौन? अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बाद इसका जवाब है रवींद्र जडेजा. बारबाडोस में 47 रन की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रवींद्र जडेजा का सम्मान किया गया.
उन्हें इस मैच में भारतीय टीम के बेस्ट फील्डर के तमगे से नवाजा गया. हालांकि, ऐसा नहीं है कि बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड जीतने के जडेजा इकलौते हकदार थे. इसके लिए उनकी अपने साथी खिलाड़ियों से कांटे की टक्कर थी. लेकिन, रवींद्र जडेजा ने सबको पीछे छोड़कर बेस्ट फील्डर के लिए मिलने वाला गोल्ड मेडल अपने गले में पहना.