3 Children Died due to Lightning : धार में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत, एक गंभीर!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। एक ही हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया। ये बच्चे बारिश से बचने के लिए नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी समय बिजली गिरी और सभी बच्चे जमीन पर गिर गए। बिजली गिरने से पेड़ की छाल तक निकल गई।
कोतवाली थाने के तहत सीएमएचओ कार्यालय के सामने फडके मार्ग पर एक खुला मैदान है। क्षेत्र के बच्चे यहां रोज खेलने आते हैं। मंगलवार दोपहर पंकज पिता मनोज (15), गणेश पिता रितेश (10), विजय पिता जसवंत (10) और शुभम पिता कैलाश निवासी अर्जुन कॉलोनी यहां खेलने पहुंचे थे।
शाम करीब साढ़े 4 बजे अचानक से बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश होने से बच्चे मैदान में ही पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी। बिजली की चपेट में चारों बच्चे आ गए। रहवासी बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मनोज, गणेश और विजय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम की हालत को देखते हुए से आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। धार के जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा है। एसडीएम रोशनी पाटीदार भी मौके पर पहुंची। इन्हें प्रशासन से राशि आवंटित की जाएगी।