नवा रायपुर में आज से 3 दिवसीय DG-IGP Conference शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने 3 शीर्ष पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया

218

नवा रायपुर में आज से 3 दिवसीय DG-IGP Conference शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने 3 शीर्ष पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया

रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आज से तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शुरू हुई। शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे औपचारिक उद्घाटन के साथ पहला सत्र आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिनिधियों, आमंत्रित अतिथियों और पदक विजेताओं ने भाग लिया।

इस मौके पर देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को भी सम्मानित किया गया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस वर्ष के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों को पुरस्कार प्रदान किए। गाजीपुर थाना (दिल्ली) को देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया है। अंडमान के पहरगाँव थाने ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कर्नाटक के रायचूर जिले स्थित कवितला थाना तीसरे स्थान पर रहा।
कुल 70 थानों की विभिन्न श्रेणियों में मूल्यांकन के बाद टॉप टेन की सूची तैयार की गई, जिसके आधार पर विजेताओं का चयन हुआ।

गाजीपुर थाने के प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि पुरस्कार चयन के दौरान 70 अलग-अलग कैटेगरी शामिल थीं। इनमें थाने में साफ-सफाई, आम जनता के साथ व्यवहार, संवाद की गुणवत्ता, मामलों के निपटारे की दक्षता और लंबित मामलों की स्थिति जैसे मानदंडों को प्रमुखता दी गई।

Mahant consumed Poison: विवादों के चलते महंत ने जहर खाया, महिला ने लगाए थे छेड़-छाड़ के आरोप!