इंदौर में 3 दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव आज से, AI और परिवर्तन 2047 पर केंद्रित रहेंगे 9 सत्र

226

इंदौर में 3 दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव आज से, AI और परिवर्तन 2047 पर केंद्रित रहेंगे 9 सत्र

 

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. द्वारा 12, 13 एवं 14 अप्रैल को जाल सभागृह में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव का 17वां वर्ष है।

नइस मर्तबा महोत्सव की थीम AI और परिवर्तन 2047 रखी गई है। 72 घण्टे के इस विशिष्ठ आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के 100 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे।

मूर्धन्य सम्पादक श्री राहुल बारपुते, श्री राजेन्द्र माथुर, श्री प्रभाष जोशी, श्री माणिकचंद वाजपेयी, श्री रमेशचंद्र अग्रवाल, श्री अभय छजलानी एवं डॉ. वेद प्रताप वैदिक की स्मृति में आयोजित इस पत्रकारिता पर्व में छ: वैचारिक सत्र और तीन मास्टर क्लास का आयोजन होगा।

महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं AI पर एकाग्र चित्रकला प्रदर्शनी ‘छवि नए युग की’ का आयोजन भी किया गया है। महोत्सव के दौरान AI के विभिन्न स्वरूपों पर 150 पृष्ठों की उद्देश्यपूर्ण स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है।

शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे AI की आंधी और भविष्य, दोपहर 2 बजे AI और न्यूज रूम तथा शाम 5 बजे AI और चुनाव परिदृश्य पर चर्चा होगी।

रविवार 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे AI युग में शिक्षा, दोपहर 2 बजे AI और पॉडकास्ट और शाम 5 बजे सायबर सुरक्षा पर मंथन होगा।

सोमवार 14 अप्रैल को प्रात: 11 बजे AI और रचनात्मकता के खतरे, दोपहर 2 बजे AI एंकरिंग और कॅरियर तथा शाम 5 बजे AI का चिकित्सा पर असर विषय पर संवाद होगा।

महोत्सव के दौरान रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे और 14 अप्रैल को शाम 7 बजे सप्तऋषि सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। देश के प्रमुख प्रेस क्लब एवं मीडिया संगठनों का शिखर संवाद भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के सदस्य, मीडिया स्टूडेंट और प्रबुद्धजन आमंत्रित है।