3 DEO’s Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले

1051

3 DEO’s Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले

भोपाल: राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग में 3 जिला शिक्षा अधिकारी की नई पदस्थापना की है। पीएस सोलंकी जिला परियोजना समन्वयक खंडवा को खंडवा के जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ प्रेमलाल मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरहा जिला रीवा को सीधी के जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में प्रभारी पदस्थ किया गया है।

IMG 20221221 WA0135

हेमेंद्र वडनेरकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसरावद जिला खरगोन को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन पदस्थ किया गया है।