3 Died in Pithampur Chemical Factory : DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

509
3 Died in Pithampur Chemical Factory

3 Died in Pithampur Chemical Factory: DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार । धार जिले के पीथमपुर में कल शाम जहरीली गेस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन  ने इस मामले की मजेस्ट्रियल जांच के आदेष दे दिए है पीथमपुर एसडीएम राहुल गुप्ता इस मामले की जांच करेगे।

इस संबंध मे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कल पीथमपुर मे एक फैक्टरी में तीन मज़दूरों की बड़ी दुखद मृत्यु हुई है हम सभी शोकाकुल हैं ये तीनों जो जाने गई हैं उसमें जिला प्रशासन ने इस विषय को गंभीरता से लिया है और इसकी विस्तृत जांच और मजेस्ट्रियल जांच भी एसडीएम के स्तर से करवाई जाएगी यदि इसमें कोई भी कमी पाई जाती है तो आवश्यक जो भी वैधानिक कार्रवाई है, वो की जाएगी मृतकों के परिवार के साथ जिला प्रशासन खड़ा हुआ है नियमों के अनुसार, पात्रता के अनुसार जो भी हमारे मृतक परिवार हैं, वो जो भी आर्थिक सहायता बनती है वह जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के नियमानुसार दिया जाएगा और और भी जो सहायता बनती है, वह दी जाएगी बिलकुल इस पर हमारी कड़ी निगरानी है और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए भी सभी फैक्टरी के साथ बैठकर के हम निकट होना एक कार्य योजना बनाएगे।

पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत….जहरीली गैस की चपेट में आए मजदूर