3 Died in Road Accident : अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, आलोट से सांवरिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे मृतक!

1009
Fire Accident
Road Accident

3 Died in Road Accident : अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, आलोट से सांवरिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे मृतक!

 

Neemuch : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात एक अज्ञात वाहन ने हाईवे बाईपास स्थित चौथखेड़ा चौराहे पर एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

 

घटना हाईवे बाईपास स्थित चौथखेड़ा चौराहा के पास की हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात रतलाम जिले के आलोट निवासी 6 दोस्त राजस्थान के सांवरिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान उसकी कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में कचरूलाल उर्फ बितेश (30) पिता अनोखीलाल पाटीदार, ओमप्रकाश (18) पिता नागुलाल पाटीदार और नरेंद्र (23) पिता भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.

पुलिस शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिवजा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई हैं।