3 Died to Save A Cow: गाय को बचाने कुएं में उतरे 3 ग्रामीण अपनी ही जान गवां बैठे

449
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

3 Died to Save A Cow: गाय को बचाने कुएं में उतरे 3 ग्रामीण अपनी ही जान गवां बैठे

 

सतना: नागौद थाना क्षेत्र के उमरी गांव में बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। गाय की जान बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन ग्रामीण अपनी ही जान गवां बैठे।

बताया गया है कि कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने से तीनों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और इसी बीच सभी बेहोश हुए और पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से नागौद अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। बताते हैं कि कुएं के अंदर गाय की भी मौत हो चुकी है।

 

जानकारी के मुताबिक गांव के एक कुएं में गाय गिर गई थी। उसे बचाने 4 लोग कुएं में रस्सी के सहारे उतरे थे जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में अशोक सिंह 50 वर्ष, विष्णु दाहिया और रामरतन दाहिया 22 वर्ष सभी उमरी गांव के निवासी हैं। जैसे ही कुएं के अंदर मौजूद लोगों ने बेचैनी होने की बात कही वैसे ही एक युवक रंजीत 26 वर्ष ऊपर आ गया। जबकि तीन लोग वहीं बेहोश हो गए ओर पानी मे डूब गए।

प्रशासन ने रेस्क्यू करवा कर तीनो को बाहर निकाला। सभी को नागौद अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि उमरी गांव में बस्ती के बीच एक सार्वजनिक कुआं है। जिसका कोई उपयोग नहीं होता है। जिसके चलते ग्रामीणों ने बाड़ लगा दी थी। बुधवार को गांव की एक गाय इसी कुएं में गिर गई। शाम को चार लोग गाय को बचाने के लिए उतरे इसी बीच काफी दुर्गंध हुई। जिससे एक व्यक्ति बाहर निकल आया जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त चारो लोग कुएं में उतरे काफी दुर्गंध फैल रही थी। कुएं में कुछ फिट पानी था। ऐसे में माना जा रहा है कि पेड़-पौधों की पत्तियां सड़ गई थी। जिससे तीक्ष्ण दुर्गंध उठी।

नागौद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही।

:- एपी द्विवेदी – एसडीएम नागौद जिला सतना।