3 Flights Will Take off from 15th : जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ानें इंदौर से 15 मई से उड़ेंगी!  

उड़ानों की बहाली के पहले स्लॉट में इंदौर से बंद उड़ानों को शुरू नहीं किया!

319

3 Flights Will Take off from 15th : जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ानें इंदौर से 15 मई से उड़ेंगी!  

Indore : पाकिस्तानी सीमा से लगे राज्यों के एयरपोर्ट भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद फिर शुरू करने का फैसला किया गया है। यात्री विमानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 32 एयरपोर्ट को दोबारा चालू करने की एडवाइजरी जारी की है। लेकिन, इंदौर से बंद की गई जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ाने 15 मई से ही शुरू हो पाएगी।

इंडिगो कंपनी द्वारा उड़ानों की बहाली के पहले स्लॉट में इंदौर से बंद उड़ानों को शुरू नहीं किया है। संभवत: विमान कंपनियों द्वारा उड़ानों को धीरे-धीरे दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे है। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से के 32 एयरपोर्ट को 9 से 15 मई तक बंद कर दिया गया था। इससे इंदौर से संचालित जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ान को बंद कर दिया गया था।

अब सीजफायर लागू होने के बाद इन सभी एयरपोर्ट को दोबारा शुरू कर दिया गया। इसके बावजूद इंदौर से संचालित होने वाली तीनों उड़ानें मंगलवार से शुरू नहीं होगी। यात्रियों को इन शहरों की हवाई यात्रा के लिए 15 मई तक इंतजार करना होगा। पाकिस्तान के सीमावर्ती राज्यों के एयरपोर्ट से यात्री विमानों का संचालन पहले 10 मई तक बंद किया गया था। बाद में इसको बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया। इसके कारण इंदौर से संचालित तीन शहरों की उड़ानें कल से शुरू नहीं होगी।