पन्ना के वृहस्पति कुंड में 3 दोस्त डूबे, आज तलाशी अभियान

388

पन्ना के वृहस्पति कुंड में 3 दोस्त डूबे, आज तलाशी अभियान

पन्ना: जिले के बृहस्पति कुंड के झरने में तीन दोस्त बहन का दर्दनाक समाचार सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना जिले से कुछ युवक पिकनिक मनाने बृहस्पति कुंड आये थे। यह तीनों दोस्त अभिषेक रेकवार, कृष्णा शर्मा, त्वरित चौधरी जब झरने में नहाने गए तो अचानक झरने के पानी में बह गये।

WhatsApp Image 2025 06 30 at 13.25.18

साथी दोस्तों के अनुसार ज़ब वे कुंड में नहा रहे थे तभी अलग-अलग स्थानों पर गहरे पानी में डूब कर तीनों गायब हो गये।

पता चला है कि रात होने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू का काम नहीं किया जा सका है। आज सुबह से तीनों की तलाशी शुरू हो गई है।