3 Girls Drowned in the Swimming Pool : स्विमिंग पूल में डूबकर 3 युवतियों की मौत, CCTV कैमरे में कैद हुआ घटना का दृश्य

175

3 Girls Drowned in the Swimming Pool : स्विमिंग पूल में डूबकर 3 युवतियों की मौत, CCTV कैमरे में कैद हुआ घटना का दृश्य

र्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangaluru) में एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई. इनमें से कोई भी तैरना नहीं जानती थी. मंगलुरु के उल्लाल में एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार की सुबह तीनों युवतियां गई थीं.

बाद में स्विमिंग पूल में उनके शव मिले. रिसॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे से युवतियों के डूबने का वीडियो मिला है.

मृत युवतियों की पहचान 21 साल की निशिता एमडी, 20 वर्षीय पार्वती एस और 21 साल की कीर्तना एन के रूप में हुई है. ये तीनों शनिवार को मैसूर से मंगलुरु आई थीं. वे मंगलुरु के पास उल्लाल क्षेत्र के सोमेश्वर गांव में स्थित वाजको रिसॉर्ट में ठहरी थीं.

22fcb982c7cb5c3682395a1700bb2e949a3ce570be1cb1cf190b79f90b4868ba

रविवार की सुबह रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने युवतियों के शव देखे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्विमिंग पूल से शवों को निकाला और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार तीनों युवतियां मैसूर की रहने वाली थीं.

रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीनों युवतियां स्विमिंग पूल में नहा रही हैं. इसी बीच एक युवती पूल के अधिक गहराई वाले हिस्से में जाती है. वह गहरे पानी में डूबने लगती है. उसे बचाने के लिए दूसरी युवती आगे बढ़ती है और वह भी डूबने लगती है. इसी क्रम में तीसरी युवती भी स्विमिंग पूल में डूब जाती है.

मुताबिक सबसे पहले निशिता स्विमिंग पूल में उतरी थी, हालांकि वह तैरना नहीं जानती थी, इसके बाद भी पूल में उतरी. जब उसकी दोस्त पार्वती ने देखा कि निशिता पूल में कंफर्ट फील नहीं कर रही है और वह काफी घबराई हुई है तो पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, और उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वह भी पूल के बाहर नहीं निकल पाई. सबसे आखिर में कीर्तना पूल में उतरी और उसने अपनी दोनों सहेलियों को बचाने की कीशिश की, लेकिन वह भी असफल रही और तीनों युवतियां पूल में डूब गईं. इसके चलते तीनों की मौत हो गई.