3 IAS बने सचिव से प्रमुख सचिव

1553
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

Bhopal: राज्य शासन ने कल देर रात एक आदेश जारी कर 1998 बैच के 3 आईएएस अधिकारियों को सचिव से प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया है।

3 IAS बने सचिव से प्रमुख सचिव

सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास आकाश त्रिपाठी को अब उसी विभाग में प्रमुख सचिव, आयुक्त तकनीकी शिक्षा और नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव को उसी पद स्थापना के साथ OSD एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास तथा मुकेश चंद्र गुप्ता आयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को उसी पदस्थापना में OSD के साथ ही PS योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।