MP कैडर के 3 IAS Officer केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए हुए इम्पैनल

860
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

MP कैडर के 3 IAS Officer केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए हुए इम्पैनल

 भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के तीन अधिकारी केन्द्र में संयुक्त सचिव के पद के लिए इंपेनल हुए हैं।

मध्यप्रदेश के जिन IAS अधिकारियों का इंपेनलमेंट हुआ है उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के 2005 बैच के अधिकारी राहुल जैन, संजीव सिंह और जीवी रश्मि शामिल हैं। मध्यप्रदेश सहित दस राज्यों के कुल सत्रह आईएएस अधिकारियों का संयुक्त सचिव के लिए इंपेनलमेट हुआ है। केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।