3 IAS Officers Transferred: 3 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना

1390
Major Administrative Reshuffle

3 IAS Officers Transferred: 3 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। ये तबादला आदेश नवदीप रिणवा को यूपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त करने के बाद किए गए हैं। रिणवा इस समय अलीगढ़ के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब रविंद्र कुमार को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगरीय विकास बनाया गया है।
रिणवा इसके पहले अयोध्या के कमिश्नर भी रह चुके हैं। वह यूपी में मऊ ,मेरठ सहित अन्य जिलों में कलेक्टर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले नवदीप की तैनाती मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में की जाने को बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Shigufa of IAS Niyaz Khan : कॉमेडियन की खड़ी चोटी को नीचता कहा!