
हरियाणा में 3 IAS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों में नए उपायुक्त पदस्थ
चंडीगढ़: हरियाणा में 3 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। 3 जिलों में नए उपायुक्त पदस्थ किए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं, जिनमें कुरुक्षेत्र, रोहतक और नूंह जिलों के उपायुक्तों में बदलाव शामिल है।
विश्राम कुमार मीणा (IAS, 2017 बैच) , उपायुक्त, नूंह, और सीईओ, मेवात विकास एजेंसी को रिक्त पद पर उपायुक्त, कुरुक्षेत्र के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।
सचिन गुप्ता (IAS, 2018 बैच) , प्रशासक, एचएसवीपी पंचकूला, और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा पंचकूला को रोहतक का उपायुक्त नियुक्त किया गया है , जो धर्मेंद्र सिंह (IAS, 2012 बैच) को उक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।
अखिल पिलानी (IAS, 2018 बैच) , जिला नगर आयुक्त, यमुनानगर, और आयुक्त, नगर निगम यमुनानगर को नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।





