तत्काल पासपोर्ट बनवाने 3 पहचान पत्र अनिवार्य

5982

तत्काल पासपोर्ट बनवाने 3 पहचान पत्र अनिवार्य

भोपाल। अब अगर कोई अपना पासपोर्टअर्जेंट में बनवाना चाहता है तो उसको इसके लिये तीन हजार रूपये के शुल्क के साथ एक विशेष आवेदन देना होगा। इसके लिये उसको रीजनल पासर्पो अधिकारी से सम्पक करना होगा और उसको तीन तरह के कानून पहचान पत्र की ओरिजिनल प्रति रीजनल पासपोर्ट कार्यालय के भौतिक सत्यापन के लिये प्रस्तुत करनी होगी। इससे उसका अर्जेंट पासपोर्ट आसानी से बन जाएगा।