3 IFS अधिकारियों की PMO में नियुक्ति

594

3 IFS अधिकारियों की PMO में नियुक्ति

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने Indian Foreign Service (IFS) के तीन अधिकारियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में की है।

ये अधिकारी हैं: 1998 बैच के डॉक्टर दीपक मित्तल, इन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 2013 बैच के अधिकारी डॉ विपिन कुमार और 2014 बैच की ऑफिसर निधि तिवारी को क्रमशः उप सचिव और अवर सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी आदेश के तहत इंडियन फॉरेन सर्विस 1999 बैच के अधिकारी रुद्र गौरव श्रेष्ठ की प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि 2 माह तक बढ़ा दी गई है। डॉक्टर दीपक मित्तल के जॉइनिंग के बाद वे पीएमओ से रिलीव हो जाएंगे।