
Car-Truck Collision में 3 घायल, डायल-112 की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल!
Ratlam : जिले थाना ताल के चंबल नदी राधानगरी, जावरा रोड पर ट्रक के पीछे कार जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे घुस गई टक्कर में 3 व्यक्ति घायल हो गए। जिला रतलाम के थाना ताल की डायल 112 एफआरवी को पुलिस सहायता के संबंध में इवेंट प्राप्त होने पर इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल पर शनिवार रात्रि 2 बजे प्राप्त होने पर तत्काल थाना ताल एफआरवी आरटीएम 16 में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112 स्टाफ आरक्षक लोकेश पाटीदार एवं पायलेट सैयद मेहमूद अली ने मौके पर पहुंचकर बताया की रात्रि में अत्यधिक धुंध की वजह से एक कार ट्रक में पीछे से घुस गई हैं और टक्कर से 3 व्यक्ति धर्मेंद्र (35) पिता भारत सिंह राजपूत निवासी लसुडिया थाना दलौदा जिला मंदसौर, अर्जुन सिंह (45) पिता दूना सिंह निवासी गीता भवन रोड मंदसौर, मुन्ना (50) पिता सलीम शाह निवासी जावरा घायल हो गए है| डायल-112 जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को एफआरव्ही वाहन की मदद से शासकीय जिला चिकित्सालय ताल में भर्ती करवाया हैं। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि डायल-112 की त्वरित कार्यवाही से घायलों को समय पर उपचार मिला एवं जान बचाई जा सकी। मौके पर त्वरित रुप से पंहुचने वालों में आरक्षक लोकेश पाटीदार, पायलट सैयद मेहमूद अली की भूमिका सराहनीय रहीं!






