3 Lakh Cheated by Digitally Arresting : डॉक्टर को डिजिटली अरेस्ट कर 3 लाख की ठगी!

276

3 Lakh Cheated by Digitally Arresting : डॉक्टर को डिजिटली अरेस्ट कर 3 लाख की ठगी!

पार्सल में अवैध वस्तु का हवाला देकर बरगलाया और धमकाया!

Indore : पुलिस की तमाम समझाइश के बाद भी लोग ठगों के झांसे में आकर शिकार हो रहे हैं। रविवार को शहर के डॉक्टर को ठग ने पार्सल में अवैध वस्तु आने का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। डेढ़ माह पहले भी इसी तरह एक डॉक्टर दंपत्ति को डिजीटल अरेस्ट करके उनके साथ ठगी की गई थी।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के पास डॉक्टर अपने पिता के साथ पहुंचा। उसने बताया कि रविवार को उसे कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारा पार्सल मुंबई से होते हुए थाईलैंड आया है। इस पार्सल में पासपोर्ट सहित कुछ अवैध सामग्री है। इसके बाद ठग ने वह कॉल साइबर क्राइम को फारवर्ड कर दिया। साइबर क्राइम वालों ने कहा कि आपका अकाउंट मुंबई में भी चल रहा है। इस अकाउंट में आपके शासकीय दस्तावेज लगे हैं। खातों से लगातार ट्रांजेक्शन हो रहा है।

फिर साइबर क्राइम वाले ने यह कहते हुए कॉल सीबीआई अधिकारी को सौंपने की बात की। अधिकारी ने पार्सल में रखी अवैध वस्तु को जब्ती से बचाने पैसों की मांग की। डॉक्टर को जब सीबीआई अधिकारी कैमरे में नजर आया तो उसने अपने खाते से 3 लाख रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसा मिलते ही ठग ने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।

पिता ने किया सजग

पिता को जब डॉक्टर बेटे के साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो वे क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे और इस तरह की ठगी से बचने लोगों को सजग रहने की अपील की। कथित सीबीआई अधिकारी ने डॉक्टर से कहा कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तुम घर से बाहर नहीं जा सकते हो। मोबाइल भी बंद नहीं करना। ऑफिस जाने पर भी रोक लगा दी। इस तरह मैं 24 घंटे उनके कैमरे के सामने रहा। यहां तक की सोते समय भी मेरा मोबाइल चालू था।

डेढ़ महीने पहले भी ऐसी घटना हुई

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश दंडोतिया के पास एक डॉक्टर दंपत्ति पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके साथ 9 लाख ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। शिकायत के अनुसार साइबर जालसाजों ने डॉक्टर दंपत्ति को ऑनलाइन वीडियो कॉल किया। इस दौरान ठगों ने दंपत्ति को ड्रग्स, मानव तस्करी से संबंधित विभिन्न तरह की तस्करी से जुड़े होने बात कही। डॉक्टर दंपत्ति को जालसाजों ने खुद को जांच एजेंसियों का फर्जी अफसर बनकर धमकाया। ठगों ने खुद को सीबीआई, आरबीआई, कस्टम, साइबर क्राइम के फर्जी अफसर बनकर 9 लाख की राशि अपने खातों में राशि ट्रांसफर करवा ली थी।