3 Names Shortlisted for DGP Post: UPSC ने DGP के लिए 3 वरिष्ठ IPS के नामों का पैनल राज्य शासन को भेजा

866

3 Names Shortlisted for DGP Post: UPSC ने DGP के लिए 3 वरिष्ठ IPS के नामों का पैनल राज्य शासन को भेजा

नई दिल्ली: Union Public Service Commission (UPSC) की Empanelment कमेटी ने हरियाणा के नए DGP के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। यह है 1988 बैच के मोहम्मद अकील, 1989 बैच के डॉक्टर रमेश चंद्र मिश्रा और 1990 बैच के शत्रु जीत सिंह कपूर।
UPSC ने इन नामों को हरियाणा सरकार को भेज दिया है। अब राज्य शासन को इन तीन नाम में से एक नाम का अंतिम रूप से चयन करना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अकील इस समय डायरेक्टर जनरल जेल, डॉक्टर रमेश चंद्र मिश्रा डायरेक्टर जनरल हरियाणा पुलिस सिंह हाउसिंग कॉरपोरेशन और शत्रु जीत सिंह कपूर डायरेक्टर जनरल विजिलेंस है।
बता दे की वर्तमान डायरेक्टर जनरल पीके अग्रवाल का कार्यकाल अगस्त 15 को समाप्त हो रहा है। उसके पहले राज्य सरकार को इन तीन नाम में से एक नाम पर डायरेक्टर जनरल की मोहर लगानी है। माना जा रहा है कि डॉक्टर रमेश चंद्र मिश्रा के नाम पर मोहर लग सकतीं है।