3 New Corona Infected : फिर 3 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक अस्पताल में!

तीनों संक्रमित अयोध्या, तिरुपति और बालाजी छुट्टियां मनाने गए थे!

691

3 New Corona Infected : फिर 3 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक अस्पताल में!

Indore : कोरोना की एक बार फिर दस्तक सुनाई देने लगी। 24 दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इनमें वे मरीज भी शामिल है, जो छुट्टियां मनाने के लिए अन्य प्रदेशों में गए थे। सोमवार को फिर 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। तीनों अयोध्या, तिरुपति बालाजी आदि स्थानों पर छुट्टियां मनाने के लिए गए थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अनूप नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग, न्यू पलासिया निवासी 34 वर्षीय युवक और विजय नगर निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 79 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं अन्य दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है।

राहत भरी बात यह है कि सोमवार को दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो गए है। इसी के इंदौर में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। इंदौर में अब तक 212877 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं 1472 से अधिक लोगों को कोरोना से मौत भी हो चुकी है।