3 पटवारी सस्पेंड By Mediawala - February 1, 2022 674 FacebookTwitterWhatsAppReddIt ग्वालियर: कलेक्टर ग्वालियर ने जिला ग्वालियर में संविलियन किए गए पटवारियों द्वारा आदेशित स्थल पर उपस्थिति प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण 3 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। ये हैं: बबलू कुमार हिंडोलिया वीरेंद्र सिंह कुशवाह और सुश्री पूजा शर्मा।