3 Players in Danger : 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से बाहर होना तय, गंभीर की आंख में खटकेंगे!
Mumbai : टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो गया। जैसी संभावना थी, उसी के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनाए गए हैं। गौतम गंभीर के नए हेड कोच बनने से जल्द ही कुछ नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। जबकि, कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है। टीम इंडिया के इन 3 बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने संभावना ज्यादा है।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी नीचे गिरा है। वे गेंदबाजी के दौरान विकेट के लिए तो जूझ ही रहे थे, अब बल्ले से भी वह कोई करिश्मा नहीं दिखा पा रहे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि गंभीर के टीम में आने के बाद उन्हें वनडे से भी बाहर होना पड़ सकता है।
अजिंक्य रहाणे
टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है। यही वजह है कि वह एक्टिव प्लेयर होने के बावजूद टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे पहले ही करीब-करीब टी20 और वनडे फॉर्मेट बाहर हो गए हैं। कम उम्मीद है कि उनकी टेस्ट फॉर्मेट में भी वापसी हो। इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी मौजूदा उम्र 36 साल है। उनका बल्ला भी खामोश है। टीम के नए कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जाने के पक्ष में नजर आते हैं।
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला भी पिछले कुछ सालों में बिल्कुल खामोश है। यही वजह है कि वह पिछले कुछ समय से टीम के नियमित सदस्य भी नहीं रहे हैं। पुजारा की उम्र 36 साल है। मैदान में उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं। गौतम गंभीर के आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में पुजारा का करियर भी अब खत्म ही नजर आ रहा है।