तालाब में डूबने से 3 सगे भाई बहनों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

267

तालाब में डूबने से 3 सगे भाई बहनों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

 

छतरपुर: छतरपुर में एक साथ 3 भाई-बहनों के डूबने का मामला सामने आया है जहां एक-दूसरे को बचाने में तीनों की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बिजावर के उतावली गांव की है जहां के रामपाल यादव के 3 बच्चे घुवाऊ तालाब में नहाने गये हुए थे जहां एक दूसरे को बचाने में इनकी जान चली गई। डूबने से हरि सिंह उम्र 12 वर्ष, विनीता उम्र 10 वर्ष, भान प्रताप उम्र 7 की मौत हुई है।

 

घटना और मामले की जानकारी लगने पर बिजावर थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे जहां उनके शव को निकाल कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू शुक्ला भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं।