3 SP Posted in Lokayukta: लोकायुक्त संगठन ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में SP की पोस्टिंग की

395

3 SP Posted in Lokayukta: लोकायुक्त संगठन ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में SP की पोस्टिंग की

 

भोपाल: राज्य शासन द्वारा लोकायुक्त संगठन में पदस्थापना के बाद डीजी लोकायुक्त योगेश चौधरी ने 3 SP के नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।

दुर्गेश राठोर AIG सीआईडी को एसपी लोकायुक्त भोपाल, राजेश मिश्रा SP EOW भोपाल को एसपी लोकायुक्त ग्वालियर और राजेश सहाय जोनल एसपी SB इंदौर को एसपी लोकायुक्त इंदौर पदस्थ किया गया है।

इन तीन के अलावा जिन तीन अवसरों की नियुक्ति राज्य शासन द्वारा लोकायुक्त संगठन से अन्यत्र की है उन्हें भी कल रिलीव कर दिया गया। इनमें SP लोकायुक्त इंदौर रहे सब्यसाची सराफ , SP लोकायुक्त ग्वालियर रहे रामेश्वर सिंह यादव और एसपी लोकायुक्त भोपाल रहे मनु व्यास शामिल हैं।