3 Superintendent Suspended: छात्रावासों में कलेक्टर के औचक निरीक्षण से मचा हडकंप

381

3 Superintendent Suspended: छात्रावासों में कलेक्टर के औचक निरीक्षण से मचा हडकंप

छतरपुर: छतरपुर में बीते रोज छतरपुर कलेक्टर के द्वारा शहर के तीन छात्रावासों में औचक निरीक्षण किया जिसमें छात्रावासों के अधीक्षकों की उपस्थिति न होने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई। कलेक्टर की इस कार्यवाही से आदिम जाति कल्याण विभाग में हडकंच मचा हुआ है।
WhatsApp Image 2023 01 19 at 10.48.09 AM 1
गौरतलब हो कि आदिमजाति कल्याण विभाग के जिले में लगभग 100 छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे कई छात्रावास हैं जिनमें छात्रों के एडमिशन भी नहीं किए गए। इसके अलावा किशनगढ़ एवं बाजना क्षेत्र में अधिकांश आदिवासी छात्र छात्राएं निवास करते हैं वहां पर छात्रावास में अधीक्षक मौजूद ही नहीं रहते हैं। फर्जी संख्या की उपस्थिति दिखाकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं और दलित एवं आदिवासी छात्रों की मिलने वाली सुविधाों से उन्हें वंचित कर रहे हैं।
तो वहीँ अब लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर यह लालं है तो दूर-दराज और ग्रामीण अंचलों का क्या हाल होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। तो वहीं अब कलेक्टर संदीप जी आर को ग्रामीण क्षेत्रों के खासतौर से किशनगढ़ क्षेत्र में औचक निरीक्षण करना चाहिए तो छात्रावास की जमीनी हकीकत सामने आ जाएगी।