मोटरसाइकिलें चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 चोर पकड़ाए

18 मोटर सायकिलें जब्त

1077

मोटरसाइकिलें चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 चोर पकड़ाए

रतलाम. जिले में बढ़ती हुई मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे। मामले में सरवन थाना निरीक्षक बृजेश मिश्रा द्वारा सरवन के श्यामपुरा फन्टे पर वाहन चैकिंग के लिए टीम को मुस्तैद किया। इसी दौरान आने जाने वाले वाहनों को चेक करते हुए एक मोटरसाइकिल बांसवाड़ा रोड की ओर से आती दिखाई दी। जिस पर तीन सवारी एवं वाहन चालक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते दिखाई दिया। जिन्हें रोककर वाहन के डाक्यूमेंट्स, लायसेंस, हेलमेट, बीमा के डाक्यूमेंट्स मांगे जाने पर चालक द्वारा वाहन के कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं बता सकें।

WhatsApp Image 2023 07 25 at 17.16.22 1

पुलिस द्वारा तीनों का नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम लालू पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान), सुनील पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) एवं विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) होना बताया। जिन्हें संदिग्ध होने पर पकड़ा और तीनों संदिग्धों को थाने पर पूछताछ हेतु गिरफ्तार किया गया। जिनसे पृथक पृथक पूछताछ करने पर तीनों ने विभिन्न स्थानों से व राजस्थान से कई मोटरसाइकिलें चुराना कबूला।

WhatsApp Image 2023 07 25 at 17.16.22

थाना प्रभारी ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों के बताए स्थान पर कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों से 18 मोटरसाइकिलें बरामद की, जब्त मोटरसाइकिलों को आईसीजेएस (inter-operable criminal justice system) के माध्यम से सर्च करने पर थाना पिपलौदा, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर वाहनों की चोरी की एफआईआर दर्ज पाई गई।आरोपियों द्वारा रतलाम जिले के थाना सरवन, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, थाना पिपलौदा व जिला मंदसौर के पिपलिया मण्डी, राजस्थान के निम्बाहेडा, चित्तौडगढ़ से चोरी करना कबूल किया। जिस संदर्भ में विभिन्न थानों पर एफआईआर दर्ज पाई गई।

WhatsApp Image 2023 07 25 at 17.16.23

गिरफ्तार आरोपी-

01 लालू पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान)

02 सुनील पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान)

03 विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान)

आपराधिक रिकार्ड-

पकड़ाए आरोपियों में से एक आरोपी लालू पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा के विरूद्ध थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ़ पिपलखूटा जिला प्रतापगढ़ पर अपराध क्रमांक 98/2019 धारा 363, 376 भादवि दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 18 मोटर साइकिलें जप्त की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-

थाना सरवन निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उनि आनन्द बागवान, सउनि कमालसिंह बामनिया, सउनि पन्नालाल भूरिया, प्र.आर.शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, प्र.आरक्षक गुलाब चन्द मीणा, प्र.आर.रघुवीर सिंह शक्तावत, प्रधान आरक्षक विजय झोडिया, आरक्षक तूफान भूरिया, आरक्षक विजय सिंह मण्डलोई, आरक्षक अर्जुन मकवाना, पुष्कर धाकड़, भरत जाट, बाघ सिंह, रतन लाल, अर्जुन प्रजापत, सैनिक पवन खराड़ी, विश्राम निनामा, रणछोड़ लाल की सराहनीय भूमिका रही।

देखिए वीडियो-