MD की स्मगलिंग करते हुए गुण्डे सुनील सूर्या सहित 3 युवक पकड़ाए, 1 लाख रुपए की 30 ग्राम एमडी जब्त!

2401

MD की स्मगलिंग करते हुए गुण्डे सुनील सूर्या सहित 3 युवक पकड़ाए, 1 लाख रुपए की 30 ग्राम एमडी जब्त!

 

Ratlam : जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं। रविवार सोमवार की मध्य रात्रि में स्टेशन रोड थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सुचना पर शहर की डीमार्ट बाय-पास रोड स्थित भक्तन की बावड़ी के पास से आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी निवासी चांदनीचौक को 30 ग्राम मादक पदार्थ एमडी जिसकी कीमत 1 लाख रूपए हैं लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया।

 

IMG 20240318 WA0028

पुलिस ने सख्ती से आरोपी से एमडी को लाने के बारे में पुछताछ करने पर उसने जावरा से लाकर रतलाम के 3 युवकों को देना कबूल किया। रतलाम में जिन्हें देना था उनके नाम सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा, सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर है। पुलिस ने जिन्हें भी गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 329/2024 धारा 8/22,8/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया हैं।

IMG 20240318 WA0027

आरोपियों को पकड़ने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक, उप-निरीक्षक आनंद बागवान, अमित शर्मा, राजु अमलियार, हर्षल शर्मा, विशाल सेन, राकेश निनामा, ललित वर्मा, संदीप कुमरे की भूमिका रही।