30 Bikes Recovered : एक वाहन चोर से 30 मोटर सायकिल पकड़ाई, तीन चोरों की तलाश

596

Ratlam : बढ़ती वाहन चोरियों की वारदातों में अब विराम लग सकता है। क्योंकि, स्टेशन रोड पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराई गई 30 मोटर साइकिलें बरामद की। इस चोर गिरोह के 3 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इन बरामद मोटर सायकिलों की कीमत करीब 20 लाख रु. है। ये मोटर सायकिलें रतलाम के अलावा जावरा,और मंदसौर से चुराई गई है।

शहर के स्टेशन रोड थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी गौरव तिवारी ने इस बड़ी सफलता की जानकारी दी। SP गौरव तिवारी ने बताया कि मोटर सायकिलों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए एएसपी डॉ इन्द्रजीत बाकलवार और सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। थाना प्रभारी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चैकिंग कर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तो एक व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध दिखाई दी। जब उसे गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, तो उसने एक-एक करके मोटर साइकिलें चोरी करने की सच्चाई उगली।

आरोपी ने उगला अपराध
आरोपी शुभम पिता लाल सिंह डामोर शिवगढ रहवासी धनजी का टापरा ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में अनेक चोरियों का खुलासा किया। उसने बताया कि वह एक पुरानी घिसी हुई चाबी लेकर जाता था और सड़कों पर लावारिस पड़ी मोटर साइकिल में यह चाबी लगाकर ट्रायल करता था, जिस मोटर साइकिल का ताला खुल जाता था उसे चुरा लेता था। इस तरह उसने दर्जनों मोटर साइकिल चुराई। मोटर साइकिलें चुराने के बाद वह इनको गोविन्द और रावजी को बेच देता था। चुराई गई मोटर साइकिलों को खेतों में छुपाकर रखता था। पुलिस ने शुभम की निशानदेही पर 20 लाख मूल्य की 30 मोटर सायकिलें बरामद की।

पुलिस ने जब्त की गई मोटर सायकिलों के नम्बर और चैसिस नम्बर भी जारी किए है। बरामद की गई मोटर साइकिल शहर के चारों थाना क्षेत्रों के अलावा जावरा और मंदसौर से भी चुराई गई थी।