
दलौदा मन्दसौर वेयर हाउस से चोरी हुए 300 क्विटल गेहूँ 3 पिकअप वाहन सहित 50 लाख से अधिक का किया मश्रुका जप्त – 5 आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर। नए साल के शुरू में जिले के ग्राम धुंधडका के वेयर हाउस से 300 क्विटंल गेहूं चोरी को दलौदा पुलिस टीम ने चोरी हुआ गेहूं सहित उपयोग लिए वाहन सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर सोमवार शाम पुलिस ने यह जानकारी दी।
बताया है कि SDOP मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल तथा सब इंस्पेक्टर शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा के नेतृत्व में दलौदा पुलिस टीम द्वारा दलौदा थाना क्षेत्र ग्राम धुंधडका में स्थित वेयर हाउस से 300 क्विंटल गेहूँ चोरी करने वाले गिरोह को पकड़कर 300 क्विंटल गेहूँ सहित चोरी में प्रयुक्त 03 पिकअप वाहन कुल मश्रुका लगभग 50 लाख रूपये का जप्त कर 05 आऱोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण देते हुए-कंट्रोल रुम से बताया कि थाना दलौदा क्षेत्र के ग्राम धुंधडका में स्थित कृषक वेयरहाउस से फरियादी संजय गर्ग निवासी मंदसौर ने दिनांक 02/01/2026 को वेयरहाउस में रखे लगभग 300 क्विंटल गेहूँ चोरी हो जाने के संबध में थाने पर सूचना दी जिस पर थाना दलौदा पर अपराध क्र. 08/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। दौराने विवेचना टीम द्वारा घटना स्थल कृषक वेयर हाउस तथा आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तथा माननखेड़ा टोल के फुटेज तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पाया कि ग्राम धुंधडका थाना दलौदा में स्थित कृषक वेयरहाउस से लगभग 300 क्विंटल गेहूँ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी दीपक पिता राजूलाल परमार निवासी धोलका जिला रतलाम तथा वेयर हाउस के मेनेजर महिपालसिंह पिता किशोर सोलंकी निवासी कचनारा हाल मुकाम दलौदा द्वारा गेहूँ मालिक के मुनीम लखन पिता मोहनलाल शर्मा के साथ मिलकर वेयरहाउस की डुप्लीकेट चाबियों को तैयार करवाया गया, बाद में वेयरहाउस के चौकीदार मोहनलाल पिता बगदीराम माली निवासी गुलियाना तथा राधेश्याम पिता रामलाल भांभी निवासी धुंधडका को तैयार कर एक टीम को तैयार किया गया जिसमें वेयरहाउस में रात के समय कैमरों पर कपड़ा डालकर सभी कैमरों की पिनों को निकालकर बंद कर दिया जाता था, बाद में डुप्टीकेट चाबियों से वेयर हाउस के तालों को खोलकर वेयरहाउस में रखे गेहूं को दीपक परमार पिता राजूलाल परमार निवासी धोलका जिला रतलाम ने अपने अन्य एक साथी द्वारा भेजी गई 03 पिकअप वाहनों में भरकर रात्रि के अंधेरे में गेहूँ को चोरी किया जाता था।
यही प्रक्रिया अपनाकर सभी 05 आरोपियों द्वारा पिछले एक माह में वेयरहाउस से लगभग 300 क्विंटल गेहूँ को चोरी किया गया। वेयर हाउस के मेनेजर, गेहूँ मालिक के मुनीम, चौकीदार सहित चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर चोरी हुआ लगभग 300 क्विंटल गेहूँ चोरी में उपयोग 03 पिकअप वाहन कुल कीमत लगभग 50 लाख आरोपियों से जप्त कर 05 आऱोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दलौदा मन्दसौर रतलाम उज्जैन के लोग शामिल हैं।
इस मामले को शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा आर. एस. पंवार, प्रमोदसिंह तोमर, यादवेन्द्रसिंह, दिपेन्द्रसिंह, मुकेश भदोरिया, हरीश यादव, जितेन्द्रसिंह गौर, लाजपतराय सेन, आऱक्षक विजय दडिंग, युवराजसिंह, गोपाल कृष्ण, आरक्षक कमलेश शर्मा, नारायण डाबी, कुलश्रेष्ठ, गजेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।





