राॅयल हाॅस्पिटल के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 305 मरीजों ने लिया लाभ

537

राॅयल हाॅस्पिटल के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 305 मरीजों ने लिया लाभ

Ratlam : राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर सालाखेड़ी द्वारा ग्राम घटला में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।इस शिविर में घटला एवं आसपास के क्षेत्र के 305 रहवासियों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।3 घंटे तक चलें शिविर में घटला एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया।शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच मीराबाई,शिवगिरी,उप सरपंच राधेश्याम मालवीय की उपस्थिति में सम्पन हुआ।साथ ही गणमान्य नागरिक भंवरगिरी,मंजू दशोरिया, यशोदा गेहलोत,गोपाल परमार,आंगनवाड़ी सहायिका विष्णु बाई केलवा भी उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2023 07 09 at 4.36.51 PM

इस शिविर के आयोजन के लिए ग्राम वासियों ने रॉयल हॉस्पिटल के चैयरमैन प्रमोद गुगालिया एवं निदेशक डॉ.उबेद अफजल का स्वागत किया एवं ग्राम में शिविर के आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस शिविर में सभी उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया।राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ.शमशूल हक,डॉ.आदित्य पाटीदार एवं महिला चिकित्सक डॉ.आशिता ठाकुर ने परामर्श प्रदान किया।शिविर में डॉक्टरों की टीम की और से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन दिया गया एवं दवाएं भी निशुल्क वितरण की गई।इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एस.पी.ओ.टू. की सुविधा भी मुहैया करवाई गई।गंभीर मरीजों को घर से लाने ले जाने की व्यवस्था रॉयल हॉस्पिटल कि एम्बुलेंस से की गई साथ ही मरीजों को साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई।

आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित,संजीत परिहार, करुणा डामोर, सोनम शर्मा,कृष्णा परमार,बंशी भाभर आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।