अग्रणी संस्था जन-परिषद का 34वां वार्षिक समारोह 13 जून को भोपाल में

686

अग्रणी संस्था जन-परिषद का 34वां वार्षिक समारोह 13 जून को भोपाल में

भोपाल : आगामी 13 जून को अग्रणी संस्था जन-परिषद के 34वें वार्षिक समारोह पूर्व प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा, उप लोकायुक्त जस्टिस श्री एस.के. पालो, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी द्वय श्री यशपाल शर्मा एवं श्री राजीव वर्मा, चक दे इंडिया फेम सुप्रसिद्ध हॉकी ओलंपियन श्री मीर रंजन नेगी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी एवं मिसेज वर्ल्ड वाइड सुश्री भूमिका सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुबोध वार्ष्णेय की उपस्थिति में आगामी मंगलवार 13 जून को 4बजे स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित किया जायेगाl

WhatsApp Image 2023 06 10 at 6.17.41 AM 1

जन-परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन.के. त्रिपाठी तथा महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू के अनुसार इस गरिमामय समारोह में श्री रामेश्वर शर्मा के साथ कुछ अन्य उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।