Liquor Worth Rs 35 Lacs Destroyed : रोड रोलर से कुचलकर 375 पेटी महँगी शराब नष्ट

प्रशासन और आबकारी अधिकारियों ने क्यों की ये कार्रवाई

425

Indore : आबकारी अधिकारी, प्रशासन और डीन ग्लोबल कंपनी की 35 लाख से ज्यादा की शराब की बोतलें आज सुबह असरावद बुजुर्ग के आबकारी विदेशी मदिरा भंडार घर परिसर में नष्ट कर दी गई। यह कार्रवाई इस शराब के एक्सपायर होने के बाद की गई।

WhatsApp Image 2022 10 16 at 5.30.53 PM 1

कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी के सामने महंगी विदेशी शराब को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया। महंगे ब्रांड की 375 पेटी मियाद बाहर (Expire Date) शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। ये डीन ग्लोबल कंपनी का माल है, जिसकी उपयोग अवधि निकल गई थी, इसलिए इसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस मदिरा का मूल्य लगभग 35 लाख 50 हजार रुपए बताया गया है।

बताया गया कि नष्ट की गई 375 पेटी शराब में Teachers-50 Scotch Away, Teachers Highland Scotch whisky, Temeron’s Origin Whisky ब्रांड की महंगी शराब थी। नष्टीकरण की इस कार्यवाही एडीएम और प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौर, एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम, जिला आबकारी अधिकारी बीके वर्मा, दिलीप कुमार खंडाले, आबकारी उप निरीक्षक मनोहर खरे एवं कंपनी प्रतिनिधि सुनील कुमार रघुवंशी, भी मिथलेश दांगी तथा निखिल त्रिपाठी उपस्थित रहे।