AICC द्वारा राजस्थान के प्रभारी रंधावा की अध्यक्षता में 35 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भंवर जितेंद्र सिंह और सचिन पायलट भी शामिल

398

AICC द्वारा राजस्थान के प्रभारी रंधावा की अध्यक्षता में 35 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC)ने इस वर्ष के अन्त में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया है।

35 सदस्यीय पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी का चेयरमैन राजस्थान के प्रभारी महामंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया है। संगठन महामंत्री  केसी वेणुगोपाल ने नौ अगस्त को देर शाम इस कमेटी के गठन की घोषणा की है।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 9.47.41 AM

 

इस कमिटी में  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह अलवर, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, प्रतिपक्ष के पूर्व नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री विधायक डॉ रघु शर्मा, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, गहलोत मंत्रिपरिषद के मंत्री रामलाल जाट, प्रमोद भैया  जैन, रमेश चंद मीणा,  उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सांसद नीरज डांगी, विधायक रफीक खान, प्रशांत बैरवा, हाकम अली खान, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और ललित तुनवाल को शामिल किया गया है।