MP के 35 विधायकों को विधायक विश्राम खाली करने नोटिस, 40 हजार किराये पर फायनेंस का रोड़ा

549
MP Budget News

MP के 35 विधायकों को विधायक विश्राम खाली करने नोटिस, 40 हजार किराये पर फायनेंस का रोड़ा

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के पैतीस विधायकों को विधानसभा सचिवालय ने विधायक विश्राम गृह खाली करने के लिए नोटिस थमाया है। पुराने विधायक विश्राम गृह को तोड़कर 102 फ्लैट वाले पांच टावर वाला विधायक विश्राम गृह यहां बनाया जाना है। जो विधायक विश्राम गृह खाली करेंगे उन्हें दूसरे प्राइवेट आवास लेने के लिए चालीस हजार रुपए महीना किराया भुगतान किया जाना है लेकिन फिलहाल वित्त विभाग हर माह इतना किराया देने को तैयार नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक विधायक विश्राम गृह को तोड़कर विधायकों के लिए नये आवास बनाए जाने है। इसके लिए विधायक विश्राम गृह के खंड एक में कुल 21 विधायकों को विधायक विश्राम गृह खाली करने के लिए नोटिस दिए गए है। वहीं पुराना पारिवारिक ब्लॉक में रहने वाले चौदह विधायकों को विधायक विश्राम गृह रिक्त करने के लिए नोटिस दिए गए है। 102 फ्लैट वाले पांच टावरों का निर्माण सत्रह महीने में पूरा होंना है। नये विश्राम गृह में विधायकों को ज्यादा जगह और अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी। नये विश्राम गृह के निर्माण की अवधि तक विधायकों को निजी आवास लेने के लिए किराया दिया जाएगा।

प्रतिमाह चालीस हजार किराया विधायकों को इस दौरान देने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है लेकिन वित्त विभाग इतना किराया देने को तैयार नहीं है इसलिए वित्त की सहमति अभी नहीं मिल पाई है। इसके चलते विधायक पुराने विश्राम गृह को रिक्त नहीं कर रहे है।
विधानसभा सचिवालय विधायकों के लिए शासकीय आवास भी देख रहा है । रिक्त होने पर उन्हें शासकीय आवास भी आवंटित किए जा सकते है। जो विधायक शासकीय आवास लेंगे उन्हें हर माह निजी आवास के लिए किराए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
*दो पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को शासकीय आवास आवंटित-*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चौहत्तर बंगले में प्रभात झा को आवंटित बंगला दिया गया है। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने भी पुराना बंगला खाली कर नया शासकीय आवास ले लिया था इसलिए इन दोनो को किराया निजी अवास लेने के लिए नहीं मिल पाएगा। और भी जो विधायक शासकीय आवास लेंगे उन्हें भी किराए का भुगतान नहीं किया जाएगा।