35th Day of Bhojshala Survey : सर्वे का काम 35वें दिन जारी, अभी कई दिन चलेगा सच जानने का काम! 

414

35th Day of Bhojshala Survey : सर्वे का काम 35वें दिन जारी, अभी कई दिन चलेगा सच जानने का काम! 

 

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट  

Dhar : आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के भोजशाला में चल रहे सर्वे का आज 35वां दिन है। एएसआई के 14 अधिकारियों सहित 28 मजदूर सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंचे हैं, अधिकारियों की संख्या कम होने से अंदेशा लगाया जा रहा है, कि सर्वे के कार्यों की गति धीमी ही रहेगी। 29 अप्रैल को कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई हैं, पुरातत्व विभाग पहले ही 8 सप्ताह का समय बढ़ाने को लेकर आवेदन प्रस्तुत कर चुका हैं। सुनवाई वाले दिन इस आवेदन पर भी बहस होगी। संभवत विभाग की और से अब तक हुए सर्वे का लेखा-जोखा पेश कर सकता है। साथ ही किन कारणों के चलते समय बढ़ाने की मांग की जा रही हैं, इसके बारे में भी जानकारी देगा।

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि ASI की एक टीम धार के राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन किले भी पहुंची थी जहां पूर्व में खुदाई में निकली हुई मूर्तियां और अवशेषों का निरीक्षण किया। भोजशाला गर्भगृह में, भोजशाला के उत्तरी और दक्षिणी दीवार के पास सर्वे का काम चल रहा है साथ ही कमाल मौलाना की दरगाह में जो लेख लिखे है उनकी कार्बन कॉपी कर प्रिंट आउट निकाले गए, केमिकल ट्रीटमेंट भी किया गया है। जिन विषयों को लेकर जांच चल रही है साक्ष्य सामने आ रहे है, अंदर दीवार जैसी आकृति निकली है।

उत्तर और दक्षिण दीवार की तरफ लेबलिंग का काम चल रहा है मिट्टी तेजी से हटाई जा रही है , कल दिन भर एक टीम द्वारा जितने भी धातु के टुकड़े अब तक निकले है उनका केमिकल ट्रीटमेंट कर जांच की, वही कहा कि 29 अप्रैल को अभी तक के कार्य की रिपोर्ट पेश होगी साथ ही अब तक सर्वे में जिन साधनों की आवश्यकता है या बीते 1 माह में जो भी अड़चने आई है उन सब को दूर करते हुए एक आवेदन लगाया गया है।

वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद खान ने बताया कि दक्षिण और उत्तर की ओर सर्वे का काम जारी था अंदर बाई और खुदाई जारी है। इसके अलावा दरगाह परिसर में जो शिलालेख निकले थे उनके क्लीनिंग वॉशिंग और पेपर स्टांपिंग की गई साथ ही बताया कि एक टीम जल्द ही आने वाली है जो उर्दू अरबी और फारसी के जानकार होंगे।

वह भी जल्द ही टीम में जुड़ेगी और बाकी का काम भी तेजी से चल रहा है, उच्च न्यायालय में सर्वे का जो समय दिया था वह समाप्ति की ओर है अब ऐसे में आगे न्यायालय क्या आदेश देता है उसका बेसब्री से इंतजार है। स्मारक के अंदर बाएं तरफ ईट निकली थी, जिसमें अभी और खुदाई का काम चल रहा है जिससे उसकी वास्तविकता का पता लगाया जा सके हमारी आपत्ति के बाद भी खुदाई चल रही है जिसको लेकर हम न्यायालय जाएंगे।