38 Candidates of ‘Jayas’ : ‘जयस’ ने 38 प्रत्याशियों की घोषणा की, 12 सीट जीतने का दावा!

संगठन ने कुल 40 प्रत्याशी तय किए, 2 की घोषणा बाद में की जाएगी!

680

38 Candidates of ‘Jayas’ : ‘जयस’ ने 38 प्रत्याशियों की घोषणा की, 12 सीट जीतने का दावा!

Indore : ‘जय आदिवासी युवा शक्ति’ (जयस) ने विधानसभा चुनावों में उतरने के लिए अपने 38 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। जयस के अधिकतर प्रत्याशी आदिवासी बाहुल्य वाले क्षेत्रों में चुनाव में ताल ठोकेंगे। संगठन को 12 सीटें जीतने की उम्मीद है।

2018 के चुनाव में आदिवासी मतदाताओं की आवाज बनकर उभरी ‘जयस’ अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक बार फिर से मैदान में उतरने वाली है। ‘जयस’ ने आदिवासी बाहुल्य वाले क्षेत्रों में अपने 38 से ज्यादा प्रत्याशियों को मैदान में उतारा। 2018 में जयस से चुनकर आए डॉ हीरालाल अलावा ने चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का दामन क्या थामा, पार्टी कई हिस्सों में बट गई। ऐसे में ‘जयस’ एक बार फिर से अपनी जमीन तलाशने की उम्मीद लगाकर मैदान में उतरी है।

‘जयस’ के प्रदेश अध्यक्ष ने अंतिम मुजाल्दा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि ‘जयस’ ने आदिवासियों के विधानसभा में प्रतिनिधित्व के लिए अपने 40 प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है, इसमें से 38 सीटों के नामों की घोषणा की गई। बचे दो नामों की घोषणा कल तक कर दी जाएगी। मुजाल्दा ने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के चलते कई लोगों ने ‘जयस’ का इस्तेमाल किया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारे सर्वे में जयस को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं और हम सरकार का एक हिस्सा बनने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।