सांसद पटेल ने 10 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का भूमि पूजन किया

641

सांसद पटेल ने 10 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का भूमि पूजन किया

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-सांसद गजेंद्र पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजपुर में अतिरिक्त भवन का किया भूमि पूजन, बन्द पड़ी एम्बुलेंस के सवाल पर कहा राजपुर विधायक ने की है घोषणा, नहीं दे पाए तो सरकार करेगी मदद

बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजपुर में बनने वाले अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन किया।

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजपुर पर पूरे ब्लाक की ढाई लाख जनता आश्रित है जबकि यहाँ की बात की जाए तो वर्तमान में 30 बेड है जबकि यंहा प्रतिदिन ओपीडी 150 से ज्यादा होती है तो वही क्षमता से अधिक मरीजों को भर्ती कर उपचार करना पड़ता है जिसको लेकर आज सांसद पटेल ने 10 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का भूमि पूजन किया।

सांसद पटेल से जब बेड व वर्षों से बन्द पड़ी एम्बुलेंस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सुना है एम्बुलेंस के लिए विधायक निधि से राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन पूर्व में एम्बुलेंस देने की घोषणा कर चुके हैं। ये सवाल उन्हीं से करो।

 

उन्होंने कहा कि मेंने मेरी सांसद निधि से खरगोन, बड़वानी में 8 एम्बुलेंस, जिला अस्पताल बड़वानी में 40 लाख का आईसीयू वार्ड दिया है फिलहाल मेरे पास जितनी सांसद निधि थी, दे चुका हूँ। विधायक अगर एम्बुलेंस नहीं दे पाते तो सरकार मदद करेगी।