
4.5 Crore Gold Crown : इंदौर के खजराना गणेश के सिर पर सजेगा ₹4.5 करोड़ का मुकुट, चांदी से चमकेगा गर्भगृह!
Indore : श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक खजराना गणेश मंदिर इस बार गणेश चतुर्थी पर और भी भव्य रूप में नजर आएगा। इस वर्ष गणेश जी के लिए 4.50 करोड़ रुपए की लागत से हीरे जड़ित स्वर्ण मुकुट तैयार किया जा रहा है, जिसे बंगाल के अनुभवी स्वर्ण कारीगर बना रहे हैं। गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान यह मुकुट गणेश जी को धारण कराया जाएगा। पहले इसकी चांदी की डमी तैयार की जाएगी, फिर सोने में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर्व के लिए 10 दिनों तक मंदिर में आकर्षक फूल बंगला भी सजाया जाएगा।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में एक अहम बैठक हुई। इसमें मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में महोत्सव के दौरान की व्यवस्थाएं, दर्शन, सुरक्षा और मंदिर विकास से जुड़े अन्य प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। श्रद्धालुओं में इस बार के भव्य आयोजन को लेकर खासा उत्साह है।
खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह को चांदी से सजाने का काम शुरू हो गया। गर्भगृह के जीर्णोद्धार की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं। खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी, तिल चतुर्थी आदि अवसरों पर भगवान गणेश जी के श्रृंगार के दौरान फिलहाल एक-एक किलो सोने के मुकुट पहनाए जाते हैं। दो मुकुट में से एक मुकुट के खंडित होने के कारण अब श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध द्वारा 5 किलो सोने का मुकुट बनवाने का फैसला किया गया।
मंदिर समिति की बैठक में कई निर्णय
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक, मुकुट तैयार कराने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। इसमें दानदाता के अलावा मंदिर प्रबंधक मुख्य पुजारी और प्रबंध समिति के सदस्य शामिल हैं जो मुकुट के डिजाइन के अलावा अन्य निर्णय लेंगे। भगवान के लिए तैयार हो रहा करोड़ों को मुकुट रक्षाबंधन के अवसर पर पहनाया जाएगा। इसे इंदौर के ही एक ज्वैलर द्वारा बनावाया जा रहा है।
गर्भगृह की दीवारों का जीर्णोद्वार चांदी से
गर्भगृह की दीवारों का जीर्णोद्वार भी चांदी से कराया जा रहा है। पूर्व कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के कार्यकाल में गर्भगृह और मुख्य द्वार पर चांदी चढ़ाई गई थी। उस समय यह चांदी भी भक्तों द्वारा दान में दी गई थी, जो कई सालों बाद अब पीली पड़ चुकी है। वहीं चांदी को लगाने के लिए जो लकड़ी लगाई गई थी, वह भी खराब हो चुकी है। अब गर्भगृह की दीवारों को भी नए सिरे से चांदी से ही तैयार कराया जा रहा है।
करोड़ों की है खजराना गणेश मंदिर की संपत्ति
खजराना मंदिर की संपत्ति करोड़ों रुपए की है। यहां बीते साल की चढ़ावे में एक करोड़ 27 लाख रुपए आए थे। इसके अलावा पिछले साल मंदिर की आमदनी दान के मद में ही एक करोड़ 21 लाख रही। इसके अलावा अन्य मदों से प्राप्त राशि कहीं ज्यादा है। मंदिर से जुड़े कई दानदाता ऐसे हैं, जो मंदिर के किसी भी पुण्य कार्य के लिए कितना भी दान करने के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे में एक ज्वैलर से मिले प्रस्ताव के बाद मंदिर समिति नया स्वर्ण मुकुट तैयार करवा रही है।





