ऐशबाग में घर का ताला तोड़कर साढ़े 4 लाख रुपए की हुई चोरी

203

ऐशबाग में घर का ताला तोड़कर साढ़े 4 लाख रुपए की हुई चोरी

भोपाल:  शहर के ऐशबाग थाना इलाके में अज्ञात चोर ने सूने घर के ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर सहित नगद राशि करीब साढ़े 4 लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इन पर प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है, ताकि अज्ञात बदमाश के संबंध में कोई सुराग मिल सके।

ऐशबाग थाना इलाके में स्थित पुष्पा नगर फूटी बावड़ी के पास रहने वाली मीरा गौर पति शैलेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे किसी काम से परिवार सहित बाहर गई थीं। इस बीच उनके सूने घर पर अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। गुरुवार देर रात जब वे घर लौटीं, तो देखा कि घर और कमरे में लगे ताले टूटे पड़े थे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगद राशि करीब साढ़े चार लाख रुपए बदमाश चोरी करके ले गए।

शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसी तरह, गुरुवार शाम करीब साढ़े बजे मुन्नी साहू ताजुल मस्जिद से रॉयल मार्केट ई-रिक्शा से जा रहीं थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके गले से हजारों रुपए कीमत की सोने की चैन चोरी कर ली।