किसानों से लूट की 2 वारदातों के 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख नकदी और कार जब्त
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने शुक्रवार शाम कंट्रोल रूम पर बताया कि विगत दिनों थाना नाहरगढ़, थाना सुवासरा एवं थाना कानड क्षेत्रांतर्गत किसानों से लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को नकदी और घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान ने पूछताछ के आधार पर बताया कि आरोपी अपने महंगे शौक, मौज मस्ती की पूर्ति के लिये लूट की घटना को देते थे अंजाम।
* मंदसौर पुलिस द्वारा आरोपी संजय, संदीप, गोविन्द व राहुल को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूट के 03 लाख रुपये तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक MP09 DL2959 को जप्त किया।
* आरोपियों द्वारा कृषि मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों की रैकी कर दिया जाता था लूट की वारदात को अंजाम।
बताया गया कि थाना नाहरगढ़ की घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 24 दिसंबर को फरियादी किशोर पिता सीताराम पाटीदार निवासी सिरपोई थाना सुसनेर जिला आगर मालवा के व्दारा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी राहुल पाटीदार के साथ स्वयं की लहसुन व मैथीदाना बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी पीकअप क्रमांक एम.पी. 13 जी.बी. 2792 से आये थे, फसल बेचने उपरांत जब अपने गांव सिरपोई जा रहे थे। तभी रुपणी चौपाटी पर एक बिना नम्बर की कार द्वारा ओव्हर टेक कर पीकअप को रोक कर उसमे सवार 04 व्यक्तियों द्वारा नगदी रुपये लूटकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहरगढ़ पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुध्द अपराध कम्रांक 486/24 धारा 307 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई।
इसी प्रकार थाना सुवासरा की घटना में 28.दिसंबर को फरियादी रामचरण उर्फ बबलू पिता बालचन्द राठौर निवासी बांड गांव थाना माचलपुर जिला राजगढ़ के द्वारा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी भगवानसिंह पिता बालूसिंह सौ.राज. निवासी बांड गांव के साथ स्वयं की लहसुन बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी विरमसिंह की पीकअप क्रमांक एम.पी. 39 जी. 3947 से अपने गांव से नीमच मन्दसौर मण्डी वाहन चालक प्रेम पिता भैरुलाल मालवीय को लेकर गये थे। दिनांक 27.दिसम्बर को लहसुन बेचकर वापस लहसुन के बेचे हुए कुल 430000 रुपये लेकर खाली पिकअप वाहन में खल भरकर अपने घर मन्दसौर के रास्ते होते हुए सीतामउ सुवासरा रुनिजा होते हुए जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम भरपूर व हनुमंतिया के बीच अज्ञात चार व्यक्तियों के व्दारा पिकअप रुकवाकर पिकअप वाहन को एक्सीडेन्ट करके तथा गाड़ी में गायें भरी होना बताया गया जो उक्त व्यक्तियों के व्दारा वाहन को चेक करवाने का कहने पर वाहन पिकअप चालक प्रेम के व्दारा वाहन का तिरपाल उठाकर दिखा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात बदमाशों के व्दारा फरियादी रामचरण व उसके साथ भगवानसिंह के पास रखे रुपये व मोबाईल लूटकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अपराध कम्रांक 331/24 धारा 309(6),3(5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस कप्तान श्री आनंद ने बताया कि इन धटनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील SDOP सीतामउ दिनेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक प्रभात गौड़ से चर्चा कर थाना स्तर पर प्रथक प्रथक टीमो का गठन किया गया, तथा टीमो को अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
इसमें थाना सुवासरा की टीम के व्दारा प्रकरण से संबंधित एक एक कड़ी जोड़ते हुए तकनीकी एवं मनोवेज्ञानिक तरीके से अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी की गई। प्रकरण मे यह बात सामने आयी कि एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 में आये अज्ञात व्यक्तियों के व्दारा वारदात की गई। जो संदेही आरोपी संदीप पिता राजाराम गुर्जर निवासी पचेटी थाना कानड को पुलिस गिरफ्त में लेकर सघनता से पूछताछ की गई जिसके व्दारा अपने साथीयान संजय पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोहड़िया थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा, गोविन्द पिता रोड़सिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड जिला आगर मालवा व राहुल पिता कचरुलाल मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपहाड़ी कानड थाना कानड जिला आगर मालवा के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे आरोपियों के कब्जे से 3,00,000/- रुपये नगद एवं लूटा गया मोबाइल एवं घटना घटित करने वाली एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 जप्ती की गई है। प्रकरण के आरोपियों व्दारा पूर्व में दिनांक 24.12.2024 थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर क्षेत्र तथा दिनांक 18.12.2024 को थाना कानड जिला आगर मालवा क्षेत्र में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में आरोपियों से और भी पूछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया है।
पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया इस पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों थाने को दस दस हजार की इनाम राशि की मंजूरी दी।
पुलिस कप्तान ने बताया कि दल में निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा प्रभात गौड थाना प्रभारी नाहरगढ़, सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी रुनिजा, सोहनसिंह सोलंकी, सुरेन्द्र चौधरी, कमलेश देतरिया, आरक्षक कृष्णपालसिंह, अनिल यादव, विशालसिंह, मोतीलाल, जुझारसिंह, राकेश नागदा, थाना सुवासरा तथा थाना नाहरगढ़ की टीम ओमप्रकाश राठौर, कैलाश बघेल, रसीद पठान, अजय चौहान, दीपक, दिलावर, नरेन्द्र, महेन्द्र लियाकत, उमंग, दीपांशु दिगपालसिंह थाना दलौदा सायबर सेल टीम प आशीष बैरागी, मनीष बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।