फोर व्हीलर की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, 2 करोड़ रुपए की 12 फोर व्हीलर बरामद!

852

फोर व्हीलर की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, 2 करोड़ रुपए की 12 फोर व्हीलर बरामद!

Ratlam : रतलाम झाबुआ और भोपाल की चांडाल चौकड़ी ने मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा खेल खेला की जो कोई भी फोर व्हीलर खरीददार इस चांडाल चौकड़ी के पास पंहुचा इन धोखेबाजों ने उनके साथ धोखाधड़ी कर ही डाली।

शहर के स्टेशन रोड थाने पर मंदसौर निवासी फरियादी देवेंद्र सिंह पिता मोहन सिंह राजपूत निवासी सुवासरा मंडी जिला मंदसौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ फोर व्हीलर बेचकर 4 लोगों ने धोखाधड़ी की हैं। इस पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने फरियादी की रिपोर्ट पर रतलाम, झाबुआ एवं भोपाल निवासी आरोपी दीपक पिता प्रहलाद सोनी निवासी टाटानगर रतलाम, कुलदीप सिंह पिता भंवर सिंह सिसोदिया निवासी रत्तागढ़खेड़ा थाना बिलपांक, राकेश पिता नारायण परमार निवासी सेमलिया थाना जिला झाबुआ, सैयद नाजिश अली उर्फ नज्जु उर्फ शमी पिता फारूक अली निवासी रंभा नगर डीआईजी बंगला बैरसिया रोड भोपाल को गिरफ्तार करते हुए इनसे 1 फॉर्च्यूनर एक्सयूवी 500 सहित 12 फोर व्हीलर बरामद कर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 287/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34/120 बी आईपीसी में अपराध दर्ज किया।

पकड़ाए यह आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तथा व्हाट्सएप ग्रुप्स पर सीधे-सादे लोगों से संपर्क कर फाइनेंस के वाहन डाउन पेमेंट एवं किस्तों सहित खरीदते थे तथा अटैचमेंट तथा किराए पर लेते थे और उसके बाद कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फोर व्हीलर में कूट रचनाकार स्वयं को मालिक बताकर अन्य व्यक्तियों को बेच देते थे।

इन आरोपियों से पुलिस ने फॉर्च्यूनर एमपी 33 सी 4803, एक्सयूवी 500 एमपी 04 सीएम 3969, स्विफ्ट वीडीआई एमपी 09 WJ 5916, आई 20 एमपी 13 सीसी 2552, 5-आई 20 जीजे 01 RN 5225, मारुति सफेद रंग ब्रेजा बिना नंबर, अर्टिगा एमपी 09 जेडी 5204, होंडा अमेज एमपी 43 ZC 2548, मारुति सियाज एमपी 04 EC 3341, महिंद्रा टीयूवी एमपी 43 CA 0108, मारुति इग्निस एमपी 43 सीबीआई 415, रेनॉल्ट डस्टर एमपी 13 CB 2595 जप्त की गई इन जप्त फोर व्हीलर्स की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है।

आरोपियों को पकड़ने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजन, उप-निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला, राजू अमलियार, राकेश निनामा, लोकेंद्र सोनी, प्रशांत लोधी, हेमराज डामोर, विजय निनामा, ललित वर्मा, राजेश सिंगाड, हेमंत परमार की भूमिका रहीं।