उज्जैन काल भैरव मंदिर पार्किंग में मुम्बई के परिवार के साथ मारपीट मामले में 4 गिरफ्तार

911

उज्जैन काल भैरव मंदिर पार्किंग में मुम्बई के परिवार के साथ मारपीट मामले में 4 गिरफ्तार

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

 

उज्जैन:उज्जैन काल भैरव मंदिर पार्किंग में मुम्बई के श्रद्धालुओ के परिवार के साथ मारपीट और अभद्रता मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मुम्बई से आये श्रद्धालु एवं उनके परिवार के साथ में काल भैरव मंदिर परिसर की पार्किंग में कुछ बदमाशो द्वारा अवैध वसूली की बात को लेकर मारपीट की घटना घटित की गई थी, जिस पर से थाना भैरवगढ़ पर समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर, तत्काल घायलों का उपचार कराया गया था।

उज्जैन शहर में बाहर से आये श्रद्धालुओ एवं उसके परिवार के साथ घटी इस प्रकार की घटना को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना भैरवगढ़ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रथम आरोपी निवासी महेन्द्र मार्ग जैन मंदिर के पास भैरवगढ उज्जैन, द्वितीय निवासी सदर, तृतीय निवासी निवासी सदर व चतुर्थ आरोपी निवासी ज्ञान टेकरी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 31मार्च को घटना में संलिप्त प्रथम आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उज्जैन में प्रस्तुत किया गया है, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी हर्ष को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया हैं व अन्य आरोपियों से सघनता से तलाश जारी है।

ज्ञात रहे घटना होने के बाद प्रशासन ने लगभग 40 अवैध दुकानों को काल भैरव मंदिर के पास से हटाया है।